Maharajganj News : 'नौकरी दो वरना नहीं उतरूंगी', 33 केवीए बिजली टॉवर पर चढ़ी 21 साल की युवती, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

23 Dec 2025 18:46:12

महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करदह में मंगलवार को उस समय सनसनी मच गयी, जब एक 21 साल की युवती निर्माणाधीन 33 हजार केवीए के बिजली टॉवर की सबसे ऊंचे स्थान पर चढ़ गई। टॉवर पर युवती को चढ़ा देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

युवती प्रशासन से नौकरी की मांग कर रही थी। घंटों यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने सूझबूझ से मामले को संभाला और मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा गया। पूछताछ के लिए उसे ठूठीबारी कोतवाली ले जाया गया है। टॉवर पर चढ़ी युवती करदह गांव की ही रहने वाली है।

21 साल की यह युवती मंगलवार को अचानक किसी को बिना कुछ बताए बिजली के निर्माणाधीन टॉवर के सबसे ऊंचे स्थान पर चढ़ गई। वहीं से वह अपनी मांगों को लेकर जोर-जोर से आवाज लगाने लगी। प्रशासन से मांग करने लगी कि उसकी बात मान ली जाए। टॉवर पर चढ़ी युवती की मांग और तरीका सुनकर मौके पर मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक अमला भी हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें : प्रधान की कुर्सी से जेल की सलाखों तक ! पीएम आवास घोटाले में पूर्व प्रधान गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित कर भीड़ को नियंत्रित किया और युवती को समझाने का प्रयास शुरू किया। घंटों तक चले मान-मनौव्वल के बाद पुलिस ने युवती को सकुशल नीचे उतार लिया। सकुशल युवती के नीचे उतरने के बाद जाकर प्रशासन व पुलिस के लोगों ने राहत की सांस ली।

लोगों का कहना है कि युवती प्रशासन से नौकरी की मांग को लेकर बिजली टॉवर पर चढ़ी थी। बताया जा रहा है कि वह घरेलू कार्य नहीं करना चाहती थी और इसी को लेकर उसने यह जोखिम भरा कदम उठाया। लोगों का कहना है कि युवती केवल 10वीं पास है।

घटना के बाद पुलिस युवती को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि युवती को पूरी तरह सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। मामले में आवश्यक पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0