Maharajganj News : लाल टोपी से रोशन बाजार ! महराजगंज में क्रिसमस बना जश्न का त्योहार

24 Dec 2025 08:08:42

महराजगंज। त्योहार अब धर्म व समुदाय पर आधारित न रहकर सेलीब्रेशन का माध्यम बन गए हैं। क्रिसमस उन्हीं त्योहारों की श्रेणी में है जो बच्चों व युवाओं को सेलीब्रेट करने का मौका देता है। क्रिसमस को लेकर मंगलवार खासा उत्साह दिखा। उपहारों की बिक्री का जश्न के मद्देनजर खूब हुई। सांता के लाल कपड़ों से लेकर कैप, दाढ़ी जिंगल बेल, क्रिसमस-ट्री की बिक्री सर्वाधिक रही। त्योहार के आखिरी दौर की बिक्री से दुकानदारों में खासा उत्साह रहा।

क्रिसमस की तैयारियां ऐसे तो लगभग एक सप्ताह पहले से चल रही और लोग खरीदारी कर रहे। लेकिन त्योहार से एक दिन पहले विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस सेलीब्रेशन के मद्देनजर क्रिसमस ट्री, सांता ड्रेस, केक, चाकलेट, बैलून, रंगीन एलईडी इत्यादि की बिक्री मंगलवार देर शाम तक होती रही। कारोबारी बजरंगी पटवा ने बताया कि सांता क्लाॅज ड्रेस की बिक्री खूब हुई। पूरी ड्रेस 600 से 1000 की रेंज में खूब बिकी। इसके अलावा सांता हैट व दाढ़ी की बिक्री सर्वाधिक हुई जो 40 रुपये पीस रही।

यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगी लापरवाही ! जनवरी से मानक विहीन स्कूल वाहनों के लिए प्रशासन उठा रहा ये कदम

निचलौल रोड पर क्रिसमस आइटम की दुकान के विशाल ने बताया छोटे बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री 80 रुपये की रेंज से लेकर 800 रुपये तक की रेंज वाले सर्वाधिक बिके। सजावट के लिए जिंगल बेल मोमबत्ती, गुब्बारों, रंग-बिरंगी झालरों की बिक्री भी खूब हुई।

केक बिक्री तेज, त्योहार के दिन तक बुकिंग
क्रिसमस सेलीब्रेट कर रहे और मुंह मीठा करने का इंतजाम न हो यह भला कैसे संभव। बेकरी आइटम कारोबारी रामू वर्मा ने बताया कि उनके यहां से मंगलवार को 20 निजी स्कूलों में केक आर्डर डिलिवरी की गई जो 400 रुपये से लेकर 1000 की रेंज के रहे। चॉकलेट और ब्लैक फॉरेस्ट फ्लेवर का केक सर्वाधिक बिका। इसके साथ ड्राईफ्रूट केक, मैंगो फ्लेवर की बुकिंग क्रिसमस के दिन की है।


Powered By Sangraha 9.0