नौतनवा। बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न और हत्या के विरोध में मंगलवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक सत्यम सोनी के नेतृत्व में तमाम युवा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। गांधी चौक पर एकत्रित हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पूरे नगर में भ्रमण कर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कस्बे के गांधी चौक पर पहुंच बांग्लादेश का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही भारत सरकार से इसपर विचार कर रोकथाम के लिए प्रयास करने की मांग की।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक सत्यम सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय और उत्पीड़न की सारी हदें पार कर दी गई हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। सरकार से मांग है कि इसका तत्काल संज्ञान लिया जाए ताकि इस बर्बरता पर रोक लग सके।
इस दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक सत्यम सोनी, राजू पहलवान, पवन सोनी, कृष्णा रावत मौजूद रहे।