कोल्हुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर के सामने एक अनियंत्रित बाइक ने झोपड़ी में बैठे व्यक्ति को ठोकर मार दिया, जिससे एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कोल्हुई-बृजमनगंज रोड पर स्थित कासिमपुर गांव के पास कोल्हुई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक झोपड़ी में घुस गई। घटना के बाद अगल बगल और घर के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कल्पनाथ (56) घायल अवस्था में पड़ा था।
परिजन तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले गए्, जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बाइक की टक्कर से कल्पनाथ निवासी कासिमपुर की मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी करवाई की जाएगी।