Maharajganj News : अब नहीं चलेगी बाहर की दवा! महराजगंज के पीएचसी में बदले नियम, डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा

25 Dec 2025 08:48:08

महराजगंज। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अर्बन पीएचसी पर तैनात चिकित्सक अब मरीजों को बाहर की दवाएं नहीं लिख सकेंगे। जिला अस्पताल और सीएचसी में पहले से लागू इस व्यवस्था के बाद अब इसे जिले के सभी पीएचसी और अर्बन पीएचसी पर भी प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जिले में वर्तमान में 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रत्येक पीएचसी और अर्बन पीएचसी में उपलब्ध दवाओं की अद्यतन सूची तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष में बाहुबली की दहाड़ ! इसरो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट

यह सूची सीधे चिकित्सकों की टेबल पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएगी, ताकि मरीजों का परीक्षण करते समय डॉक्टरों को यह पूरी जानकारी रहे कि स्वास्थ्य केंद्र में कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं। इससे चिकित्सक वही दवाएं पर्चे पर लिख सकेंगे, जो केंद्र पर मौजूद होंगी और मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की मजबूरी नहीं होगी।

नई व्यवस्था के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दवा स्टॉक का नियमित सत्यापन करने और समय-समय पर सूची को अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि किसी दवा का स्टॉक समाप्त होता है तो उसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाएगी, ताकि समय रहते दोबारा आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की ओर शुरू की गई इस व्यवस्था की नियमित निगरानी की जाएगी। यदि कोई चिकित्सक निर्देशों के बावजूद मरीजों को बाहर की दवाएं लिखते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0