परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी में उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र में स्थित बघेला पुल के नीचे नाले में बुधवार दोपहर काले रंग के ट्राॅली बैग में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बैग पर खून के धब्बे थे। वहां मौजूद एक किसान की नजर उस पर गई तो उसने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राॅली बैग को नाले से निकाला। उसे खोल कर देखा तो उसमें महिला की लाश थी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव यहां लाकर फेंक दिया होगा। पुलिस के मुताबिक शव कुछ दिन पुराना है। शव पुराना होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।