Maharajganj News : तहबाजारी के नाम पर लूट बंद! डीएम के आदेश से सिसवा बाजार में अवैध वसूली पर ब्रेक

25 Dec 2025 12:24:43

सिसवा बाजार। सिसवा बाजार नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों और पटरी व्यवसायियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर दुकान लगाने वाले व पटरी व्यवसायियों से अवैध तहबाजारी वसूले जाने के शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका ने रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें : नाली टूटी से कारोबार ठप! महराजगंज में सड़क चौड़ीकरण पर भड़के दुकानदार, NHAI को देना पड़ा भरोसा

नगर पालिका के लिपिक विष्णु प्रसाद रौनियार ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि सिसवा बाजार में अवैध रूप से तहबाजारी के नाम पर वसूली की जा रही है।

इस बारे में नगर पालिका के सभी छोटे-बड़े दुकानदार एवं पटरी व्यवसायियों को जिलाधिकारी के आदेश पर सूचित किया गया है कि सड़क की पटरी और सार्वजनिक जमीन या नगर पालिका की भूमि पर किसी प्रकार की दुकान लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है, उस पर किसी व्यक्ति का तहबाजारी के नाम पर वसूली करना अवैध है।


Powered By Sangraha 9.0