Tony Kakkar News Song : टोनी कक्कड़ का नया गाना 'चार लोग' वायरल, सोशल मीडिया पर उठाए संवेदनशील मुद्दों के सवाल!

26 Dec 2025 10:15:19

Tony Kakkar News Song :
बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपने गाने 'कैंडी शॉप लॉलीपॉप' को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुके थे, जिसमें उनकी बहन और लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ के डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। अब टोनी अपने नए गाने 'चार लोग' के जरिए फिर से चर्चा में आ गए हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'चार लोग' क्यों हो रहा है वायरल?
अपने इस नए ट्रैक में टोनी कक्कड़ ने समाज की उस सोच पर सवाल उठाया है, जहां लोग मनोरंजन से जुड़े कंटेंट पर तो तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन गंभीर सामाजिक मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं। गाने में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा और दीपू चंद्रा दास की मॉब लिंचिंग में हुई मौत का जिक्र किया गया है। इन्हीं संवेदनशील विषयों को उठाने की वजह से यह गाना रिलीज़ होते ही चर्चा का केंद्र बन गया।

यह भी पढ़ें : सर्दी का असर ऐसा बढ़ा कि भूल गए लोग सन्डे मंडे ! महराजगंज में रोज 4 लाख बिक रही ये सफ़ेद चीज़

गाने के बोलों में छिपा सामाजिक संदेश
'चार लोग' के लिरिक्स में टोनी कक्कड़ ने सीधे सवाल उठाते हुए दीपू चंद्रा दास का नाम लिया है और धर्म के नाम पर होने वाली हिंसा पर चिंता जताई है। गीत के बोल समाज को यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या इंसानियत से बड़ा कोई धर्म या पहचान हो सकती है।

'लॉलीपॉप' विवाद पर भी रखा पक्ष
इस गाने में टोनी ने अपने पुराने गाने 'लॉलीपॉप' को लेकर हुई आलोचनाओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने इशारों में कहा है कि सोशल मीडिया पर की जाने वाली खोखली टिप्पणियों से कुछ नहीं बदलता, जबकि असली मुद्दों पर बात करना ज्यादा जरूरी है। गाने के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सिर्फ आरोप लगाने से बेहतर है कि लोग संवेदनशील मामलों पर आवाज उठाएं।


Powered By Sangraha 9.0