Maharajganj News : मौत के इन मोड़ों पर लगेगी ‘रोशनी की ढाल’! महराजगंज के ब्लैक स्पॉट्स पर बड़ा सुरक्षा प्लान लागू

28 Dec 2025 09:22:33

महराजगंज।
शासन के आदेश व जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशन में जिले के ब्लैक स्पाट पर सुरक्षा व चेतावनी संसाधनों की मदद से दुर्घटना रोकने का प्रयास प्रभावी किया गया है। बुधवार को एआरटीओ, यातायात इंस्पेक्टर व लोनिवि जेई की संयुक्त टीम ने परतावल, रमवापुर, शिकारपुर व कतरारी ब्लैक स्पाट पर रिफ्लेक्टिव पेवमेंट मार्कर लगाने के लिए स्थान चिह्नित किया।

यह भी पढ़ें : दोस्त के साथ बाइक पर निकला युवक मिला नाले में, पढ़िए क्या हुआ प्रदीप के साथ

रिफ्लेक्टिव पेवमेंट मार्कर खराब मौसम या रात के समय वाहन चालकों के लिए परावर्तक उपकरण की तरह काम करता है। इसकी सहायता से वाहन की रोशनी को परावर्तित कर सड़क किनारों की लेन मार्किंग व मोड़ को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकेगा।

इसके अलावा रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर संकेतक व डिजिटल मॉनिटरिंग के इंतजाम किए जाएंगे। जनपद में 26 ब्लैक स्पाट चिह्नित हैं। अगर पायलट प्रोजेक्ट के इस व्यवस्था का लाभ मिलता है तो इसे सभी ब्लैक स्पाट पर लगाया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0