महराजगंज। नए साल के स्वागत जश्न में खलल डालने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को खैर नहीं है। इससे निपटने के लिए परिवहन विभाग की तैयारी है।
नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन विभाग यातायात पुलिस के साथ विशेष अभियान जिले में प्रभावी रखेगा।
एआरटीओ ने बताया कि जश्न के नाम पर यातायात नियमों का उल्लंघन व सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय के सभी मार्ग और एंट्री पाॅइंट्स पर यातायात पुलिस बैरिकेडिंग कर वाहन व चालकों की जांच करेगी। विशेष जांच ब्रेथ एनालाइजर से होगी।
वा हन चालक शराब के नशे में पाया जाता है तो उसका न केवल भारी चालान काटा जाएगा बल्कि वाहन को जब्त कर चालक लाइसेंस भी रद्द करने की प्रक्रिया प्रभावी होगी। एआरटीओ व यातायात पुलिस ने जश्न के मौके पर जिम्मेदारी का परिचय देने व यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की है।