महराजगंज। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है।डीएल प्राप्त करने के लिए आवेदकों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एआरटीओ कार्यालय से डीएल प्रक्रिया पूर्ण होने के सप्ताह भीतर आवेदक के डाक पते पर डीएल मिल जाएगा।
डीएल तैयार करने के लिए फर्म का चयन करने के बाद डीएल अप्रूवल पर लगी रोक हटा दी गई है।
कम से कम समय में स्मार्ट डीएल तैयार कर आवेदकों तक पहुंचाने के लिए नए फर्म की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुरानी फर्म के स्थान पर नई फर्म को दायित्व सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
फर्म निर्धारण से पहले डीएल की संख्या बढ़ने न पाए इसके लिए 24 से 28 दिसम्बर तक डीएल अप्रूवल देने पर आयुक्त स्तर से रोक लगी थी। लेकिन निर्धारित तिथि के दो दिन बाद प्रक्रिया पूरी हुई तो सोमवार देर शाम अप्रूवल पर लगा रोक हटाने का निर्देश मिल गया। पहले दिन मंगलवार को कार्यालय से डीएल अप्रूव्ड किए गए।