Maharajganj News : आज से 31 तक अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग ! इसलिए घर घर क्यों होगी बच्चों की खोज

03 Dec 2025 07:56:55

महराजगंज। टीकाकरण से वंचित बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग 3 दिसंबर से लेकर 31 तक टीकाकरण उत्सव मनाएगा। एईएफआई प्रबंधन के लिए सभी टीकाकरण सत्रों पर एनाफाइलेक्सिस किट और पैरासिटामॉल सिरप की उपलब्धता रहेगी। टीका उत्सव की रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर भी दर्ज की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, जिले में संचालित कुल 431 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कई बार विभिन्न कारणों से कुछ बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें : परतावल में सपा की एसआईआर समीक्षा बैठक ! एक भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा

ऐसे बच्चों को इस विशेष टीका उत्सव अभियान में चिह्नित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम घर–घर जाकर अब तक टीका नहीं लगवाने वाले परिवारों को जागरूक करेगी।

टीकाकरण सत्रों के दौरान किसी भी बच्चे को टीका लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति न बने, इसके लिए विभाग ने सभी सत्र स्थलों पर एनाफाइलेक्सिस किट, पैरासिटामॉल सिरप और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


Powered By Sangraha 9.0