महराजगंज। दिसम्बर महीने में अधिक लग्न से लोगों की थाली प्रभावित हो गई है। लग्न में हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई के कारण गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं। लग्न में सबकी पसंद गोभी, हरा मटर, भिंडी के भाव मी चढ़े हुए हैं।
शहर की मंडी में सब्जियों के थोक कारोबारी विनोद कुमार ने बताया कि मंडी में गोभी, हरा मटर, भिंडी आदि सभी सब्जियां गैर जनपद से आ रही हैं। ट्रांसपोर्ट आदि पर अधिक खर्च होने के कारण सब्जियां महंगी है। मार्केट में लोकल सब्जियों के आने पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
जिले में लोकल सब्जियां अभी तैयार नहीं हुई हैं। शहर की मंडी में गोभी, मटर, सेम, बैगन, भिंडी, नेनुआ, शिमला मिर्च, बथुआ, करैला आदि सभी सब्जियां आजमगढ़, सहारानपुर आदि जिले से शहर की मंडी में आ रही है। महराजगंज शहर के फरेन्दा रोड स्थित सब्जी मंडी में पहुंचने के बाद भिंडी, हरा मटर आदि सब्जियों भाव सुनकर गरीबों को मन मारकर बिना कुछ खरीदे ही मासूस होकर घर लौटना पड़ रहा है।
शहर के मंडी में सब्जी खरीदने को पहुंचे दिहाड़ी मजदूर दिनेश चंद्र, राम नरेश यादव, बिकाऊ वर्मा, रामाकांत राय ने बताया कि लग्न में हरी सब्जियों की खपत अधिक हो गई है। लग्न में अधिक से अधिक कमाने के चक्कर में बड़े कारोबारियों ने गरीबों को परेशान करके रख दिया है। गरीब तबके के लोग महंगाई के कारण हर दिन हरी सब्जियों को नहीं खा पा रहे हैं।
दिसंबर माह में सब्जियों के भाव दिसंबर महीने में लग्न के कारण पांच सौ रुपये में गरीबों का झोला सब्जियों से नहीं भर पा रहे हैं। लग्न के कारण गोभी 60, हरा मटर 80, सेम 60, बैगन 90, भिंडी 200, नेनुआ 100, शिमला मिर्च 100, मूली 20, बथुआ साग 100, करैला 80 रूपये प्रति किलो पर बिक रहे हैं। लेकिन गरीबों के लिए सबसे राहत वाली बात यह है कि आलू 20 व प्याज 15 रुपये पर बिक रहा है। अधिकतर गरीब आलू व प्याज से ही काम चला रहे हैं।