Maharajganj News : बिजली बिल के नाम पर यूँ किया बड़ा स्कैम ! 1.85 लाख लेकर सोनू फरार

30 Dec 2025 09:31:52

भिटौली। चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मनीष यादव ने भिटौली थाने में बांसपार नूतन निवासी सोनू यादव पर बिजली बिल जमा करने के नाम पर 1.85 लाख ठगी का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने तहरीर में लिखा है कि सोनू यादव खुद को विद्युत विभाग में मीटर रीडर बताकर एकमुश्त समाधान के तहत छह माह पहले अपने एवं अपने साथियों के खाते में 1.35 लाख और 50,000 रुपये नकद सहित कुल 1.85 लाख रुपये ले लिया। पैसा लेने के बाद काफी दिन तक बिल का भुगतान नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें : हैंडपंप पर बर्तन धो रही किशोरी के साथ घिनौनी हरकत ! शोर मचाने पर भागा आरोपी

बीते जुलाई माह में भिटौली थाने में एक शिकायत पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र देने के एक सप्ताह बाद सुलह हुआ कि एक माह के अन्दर सोनू यादव बिजली बिल का भुगतान करके रसीद दे देंगे लेकिन आरोपी ने न तो बिजली बिल का भुगतान किया और न ही शिकायतकर्ता की धनराशि वापस की। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू यादव व अन्य आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Powered By Sangraha 9.0