महराजगंज। क्रिसमस के बाद बाजार अब नए साल के स्वागत करने के लिए तैयार हैं। दुकानों पर नववर्ष कार्ड के साथ चॉकलेट, टेडी की बिक्री हो रही है। वहीं नया साल सेलीब्रेट करने के लिए केक ऑर्डर बेकरी संचालकों को मिलने लगे हैं। अगले दो दिन तक बिक्री की मांग बहुत अधिक है। कारोबारी इससे उत्साहित हैं।
नए साल के स्वागत की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। कोई यार दोस्त के साथ जश्न की तैयारी कर रहा है तो कोई परिवार सहित देव दर्शन की प्लानिंग करने में जुटा है। नए साल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
अपने अंदाज में नया साल मनाने के लिए वह तरह-तरह के उपहार अपने दोस्तों व परिचितों के लिए खरीद रहे हैं। कारोबारी मिथिलेश वर्मा ने बताया कि सर्वाधिक बिक्री टैडी व कार्ड्स की हो रही है। डिजिटल कार्ड ने पिछले वर्ष कारोबार प्रभावित किया था लेकिन इस बार कार्ड खूब बिक रहे हैं। उनके यहां 20 से 50 रुपये के कार्ड अधिक बिक रहे हैं। टैडी 70 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में उपल्बध है।