Maharajganj News : तीन साल बाद भी अधूरा है 'हर घर जल' का सपना, 3.12 करोड़ की योजना बनी महज शोपीस

31 Dec 2025 08:01:57

महराजगंज।
विकास खंड पनियरा के ग्राम पंचायत मंसूरगंज में जल जीवन मिशन के तहत बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। लगभग 3.12 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना की शुरुआत फरवरी 2022 में की गई थी। परियोजना को अगस्त 2023 में पूरा किया जाना था। तय समय-सीमा के बावजूद आज तक इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया जा सका है।

जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन के अंतर्गत मंसूरगंज गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से ओवरहेड टैंक का निर्माण प्रस्तावित किया गया था। विभागीय निर्देशों के मुताबिक, निर्माण कार्य 18 माह के भीतर पूरा कर ग्राम पंचायत को सौंपा जाना था। निर्माण एजेंसी को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें : अब बहू को नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर! राशन कार्ड यूनिट बढ़ाने का नियम बदला, जानिए नई प्रक्रिया

निर्धारित समय अवधि बीत जाने के बाद भी ओवरहेड टैंक का निर्माण अधूरा पड़ा है। राधेश्याम, राजेश, रोहित, सतीश, मालती, कलावती संगीता, अनारी का कहना है कि लंबे समय से टैंक का ढांचा तो खड़ा है लेकिन पाइपलाइन, मोटर, पंप हाउस और अन्य तकनीकी कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। कई स्थानों पर अधूरे निर्माण के कारण सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों को अब भी हैंडपंप और निजी साधनों के सहारे पानी की जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में जल संकट और भी गंभीर हो जाता है। जल जीवन मिशन से उन्हें उम्मीद थी कि अब शुद्ध और पर्याप्त पानी मिलेगा लेकिन निर्माण कार्य में हो रही देरी से उनकी परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं।

ओवरहेड टैंक के चालू होने से मंसूरगंज गांव की करीब 4,834 की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। परियोजना के तहत 300 केएल क्षमता का ओवरहेड टैंक बनाया जा रहा है और लगभग 20.692 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाकर हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना है।


Powered By Sangraha 9.0