Maharajganj News : गुम मोबाइल की तलाश खत्म! पुलिस की सर्विलांस कार्रवाई ने 121 फोन लौटाकर बना दिया रिकॉर्ड

31 Dec 2025 08:14:02

महराजगंज। जिले में पुलिस की सर्विलांस सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न इलाकों से गुम या चोरी हुए 121 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत करीब 26.33 लाख रुपये है। सभी फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें : 10 लाख की चोरी का पर्दाफाश! शातिर अपराधी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए पूरा मामला

एसपी सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि पुलिस जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने पर तुरंत नजदीकी थाने या सर्विलांस सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि तकनीकी मदद से उसे ट्रैक किया जा सके।

सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस तकनीक से ऐसे मामलों में तेजी से काम हो रहा है। इससे न केवल संपत्ति वापस मिल रही है बल्कि अपराधियों पर भी अंकुश लग रहा है।


Powered By Sangraha 9.0