महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाला के पास गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन पायलट की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल आनंदनगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर फरेंदा पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रेन धानी ढाला के पहले पहुंच ही रही थी कि यह शख्स अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना आउटर सिग्नल के बाद की है। बताया जा रहा है कि यह शख्स ट्रेन की चपेट में आकर दूर तक घिसटता चला गया, जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
बताया जा रहा है कि आनंदनगर के विन्ध्यवासिनी नगर निवासी राजू (45) पुत्र गुलाब धानी ढाला आउटर सिग्नल की ओर गया था। अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका शव 50 मीटर घिसटते हुए चला गया। छत-विक्षत हाल में शव रेल पटरी के किनारे मिला।
इस शख्स का परिवार विशुनपुरवा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। सूचना पर उसकी पत्नी विमला, माता और बेटी-बेटा मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। फरेंदा थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
तीन बेटियों में एक ही हुई है शादी मृतक की तीन बेटियां व एक बेटा हैं। बड़ी बेटी की शादी हो गयी है, बाकी तीन बच्चे अभी नाबालिग हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका परिवार गरीबी से जूझ रहा है।