महराजगंज। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात पुलिस ने नौतनवा कस्बे में यातायात जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर प्रभारी यातायात ने स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूली वाहनों की सघन जांच की। अभियान के दौरान कुल 12 स्कूली एवं अन्य वाहनों का चालान काटा गया तथा 24,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों की फिटनेस, बीमा, चेक किया। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरे की कार्यशीलता, फायर सेफ्टी गैस किट, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की गहन पड़ताल की। कई वाहनों में सीसीटीवी कैमरा खराब मिला, कुछ वाहन बिना फिटनेस एवं बीमा के चल रहे थे। क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले चालकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई।
यातायात निरीक्षक अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूली बसों में अनिवार्य रूप से कार्यशील सीसीटीवी कैमरा लगवाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं और फायर एक्सटिंग्विशर व फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों एवं ऑटो चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।