Maharajganj News : 65 वर्षीय महिला के साथ शर्मनाक हरकत ! पुरानी रंजिश या कुछ और...

    05-Dec-2025
Total Views |

परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वारदात के बाद दो दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश हुई लेकिन पीड़िता के न मानने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। गांव में चर्चा है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि एक दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह किसी जरूरी काम से घर के बाहर गई थीं। इसी दौरान गांव के ही प्रमोद सिंह ने उसे रास्ते में रोककर पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकला।


गांव के कुछ लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद है। कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार, पुरानी रंजिश के कारण आपसी तनाव बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी रंजिश को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति पैदा हो गई है।

शुरुआत में मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब बात नहीं बनी तो पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रमोद सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।