Maharajganj News : महराजगंज डिपो में चार दिनों से ठप एमएसटी सेवा, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

06 Dec 2025 08:29:13

महराजगंज। परिवहन निगम के महराजगंज डिपो में पिछले चार दिन से यात्रियों को एमएसटी सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एमएसटी रिन्युअल कराने या नई बनवाने आए यात्रियों को असुविधा झेलने पड़ रही है। एमएसटी नहीं बनने से यात्रियों को सामान्य यात्रा करनी पड़ रही है। इससे उनकी जेब ढीली हो रही है। कारण की एमएसटी से यात्रा करने पर कम किराया देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : छोटी-सी कहासुनी ने लिया खौफनाक रूप! सोनम पर लाठी-डंडों से हमला

परिवहन निगम की बसों में नियमित यात्रा करने वाले यात्री किराये में छूट के लिए एमएसटी का उपयोग करते हैं। एमएसटी सुविधा नौकरी पेशा और विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी रहती है क्योंकि एक माह के यात्रा शुल्क की जगह यात्रियों को सिर्फ 18 दिन का किराया ही देना होता है।

डिपो पर एमएसटी के लिए अलग काउंटर बना है लेकिन पिछले चार दिन से काउंटर का प्रिंटर खराब होने के कारण काउंटर पर कोई भी कर्मी नहीं तैनात है। ऐसे में एमएसटी रिन्युअल कराने या नया बनवाने आए यात्रियों को निराश लौटना पड़ रहा है।


Powered By Sangraha 9.0