UP News : 20 हज़ार नौकरियों का सुनहरा मौका! जानें कब और कहाँ लगेगा मेगा रोज़गार महाकुंभ

06 Dec 2025 09:56:43

महराजगंज। सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला तो मंडल मुख्यालयों पर रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिये बड़ी संख्या में नौकरी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सूबे का तीसरा रोजगार महाकुंभ 9 व 10 दिसम्बर को वाराणसी में आयोजित हो रहा है। इसमें 20 हजार पदों पर चयन के लिए 300 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। महाकुंभ में प्रतिभाग के इच्छुक रोजगार संगम पोर्टल के जरिये हिस्सा ले सकते हैं। सेवायोजन विभाग युवाओं को इस महाकुंभ के लिए जागरूक करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें : छोटी-सी कहासुनी ने लिया खौफनाक रूप! सोनम पर लाठी-डंडों से हमला

जिला सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्तीय सत्र का तीसरा वृहद रोजगार महाकुंभ वाराणसी के करौंदी आईटीआई में 9 व 10 दिसम्बर को होना है। इसमें विभिन्न क्षेत्र के लगभग 20 हजार पदों पर 300 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। अब तक लखनऊ व गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ आयोजित किया जा चुका है।

इनमें जिले के शिक्षित प्रशिक्षित युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया था। रोजगार महाकुंभ में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, कृषि, आईटीआई डिप्लोमा, बी फार्मा, डी फार्मा, होटल मैनेजमेंट, बीबीए, बीटेक डिग्री डिप्लोमा धारी रोजगार संगम पर पंजीयन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।


Powered By Sangraha 9.0