महराजगंज। सिंदुरिया चौराहे पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास का पर्याय बन चुकी है। सरकार का मूल मंत्र ‘गांव, गरीब और किसान’ की प्रगति है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित सड़कें, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता संबंधी परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार आएगा।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता ने विधायक व सभी अतिथियों का स्वागत किया।