महराजगंज। विधायक खेल स्पर्धा 2025 की विधानसभा स्तरीय स्पर्धाएं आज से प्रारंभ हो रही हैं। क्रमशः सिसवां, नौतनवां व सदर में स्पर्धा आयोजित की जाएंगीं। आठ से शुरू होकर विधायक खेल स्पार्धाओं का समापन 19 दिसम्बर को होगा।
सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर विभागीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है। इसकी जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग को सुपुर्द है। जनपद की पांच विधानसभाओं में से फरेंदा व पनियरा में आयोजन हो चुका है। दिसंबर में सिसवां, नौतनवां व सदल विधानसभा के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
युवा कल्याण विभाग के मुताबिक आठ से 11 दिसम्बर तक सिसवां, 12 से 15 दिसम्बर नौतनवां व 16 से 19 दिसम्बर सदर विधानसभा में स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। तय तिथियों के मुताबिक पहला दिन पंजीकरण व खेल मैदान का निर्धारण, सफाई, चिह्नांकन इत्यादि कराया जाएगा। स्पर्धाएं अगले दिन से शुरू होंगी। विधानसभा स्तरीय स्पर्धाओं के मुख्य अतिथि संबंधित विधायक होंगे।