Maharajganj News : शादी के पहले फंदे से लटका मिला 19 साल की सुमित्रा का शव, गाँव में सनसनी

08 Dec 2025 08:31:48

चौक बाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नाथनगर में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई। क्षेत्र निवासी 19 साल की सुमित्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। शव दुपट्टे से बने फंदे से लटका हुआ था। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने शव देखा तो शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। सूचना पर चौक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया।

जानकारी के अनुसार, मृतका सुमित्रा निवासी नाथनगर, शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे घर से निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह उसका शव कोटही माता मंदिर से पूरब स्थित पोखरे के किनारे मिला। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि बाबा खदेरू की तहरीर पर शव का पंचनामा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :रातों-रात गायब हुई नाबालिग, कुशीनगर के युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। परिजनों के अनुसार सुमित्रा अविवाहित थी। आगामी 5 मई 2026 को उसकी शादी होनी तय थी। परिवार में उसके माता-पिता, एक भाभी और बाबा मौजूद थे और पिता व तीनों भाई घर से बाहर थे।

माता-पिता के चार संतानों में सुमित्रा तीसरे नंबर की थी। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, मोबाइल की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


Powered By Sangraha 9.0