Sharmila Tagore Story : बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने भविष्य देखकर लिया सबसे बड़ा फैसला, जानें कौन है वो

08 Dec 2025 13:34:28

Sharmila Tagore Story : बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं आईं जिन्होंने नाम और पैसा कमाया और गुमनामी की जिंदगी में खो गई। बॉलीवुड में करियर हमेशा के लिए नहीं होता है ये बात एक हसीना ने इतनी बखूबी समझी कि उन्होंने अपनी आने वाली जिंदगी के लिए एक अहम फैसला लिया। इस फैसले ने इस एक्ट्रेस की जिंदगी ही बदल दी।

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने सिर्फ 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रख दिया था। अपने लंबे करियर में उन्होंने करीब 60-70 फिल्में कीं और हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया। आंध्र प्रदेश में एक हिंदू बंगाली परिवार में जन्मीं शर्मिला आज भी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित और यादगार एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें : VIP नंबर की बोली का अटका था पैसा… अब लौटेगा हर रुपया

उनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो 'अराधना', 'अमर प्रेम', 'दाग', 'मौसम', 'अनुपमा', 'एन ईवनिंग इन पेरिस' और 'चुपके चुपके' जैसी कई क्लासिक फिल्में शामिल हैं। राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्म 'अराधना' ने तो सिनेमाघरों में लगभग 50 हफ्तों तक अपनी पकड़ बनाए रखी थी।

पहली फिल्म और बॉलीवुड में शुरुआत
शर्मिला ने अपना फिल्मी सफर 1959 की बंगाली फिल्म 'अपुर संसार' से शुरू किया, जिसे मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे ने बनाया था। इसमें उन्होंने एक कम उम्र की दुल्हन का रोल निभाया था, जिससे उन्हें तुरंत पहचान मिली।

कुछ साल बंगाली सिनेमा में काम करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला बड़ा मौका मिला। उन्होंने अपना हिंदी डेब्यू शक्ति सामंत की फिल्म 'कश्मीर की कली' से किया, जिसमें शम्मी कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

'अनुपमा' से मिली असली पहचान
हालांकि उन्होंने शुरुआत में ही कई बेहतरीन फिल्में कीं, लेकिन 1966 में आई फिल्म 'अनुपमा' ने उन्हें एक टैलेंटेड और मजबूत एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर दिया। धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसके बाद शर्मिला ने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राज कुमार और राजेश खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ लगातार हिट फिल्में देकर अपना करियर एक नए मुकाम पर पहुंचाया।

पैसों के लिए भी कीं कई फिल्में
एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया था कि जब उन्होंने फिल्में शुरू कीं, तब उनके परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा था- 'कई बार हमें सिर्फ घर का किराया भरने के लिए फिल्में साइन करनी पड़ती थीं। कुछ फिल्में हम सहकर्मियों की मदद के लिए भी कर लेते थे ताकि उन्हें लगे कि मेरी वजह से फिल्म अच्छा करेगी।'

नवाब पटौदी संग शादी के लिए बदला धर्म
शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। इस शादी के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और उनका नया नाम रखा गया आयशा सुल्तान। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान

2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन
81 साल की उम्र में भी शर्मिला टैगोर एक बेहद आलीशान और रॉयल लाइफ जी रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाब पटौदी के निधन के बाद उनके पास लगभग 2700 करोड़ रुपये की विरासत है। इस प्रॉपर्टी में कई शानदार हवेलियां, कोठियां और हेरिटेज प्रॉपर्टी शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।


Powered By Sangraha 9.0