Maharajganj News : ड्रेन में मिली सड़ी-गली लाश, 6–7 दिन पुरानी मौत से इलाके में दहशत

09 Dec 2025 07:55:15

घुघली। क्षेत्र के भुवना गांव के पास स्थित ड्रेन में सोमवार की सुबह अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि 6 या 7 दिन पहले ही मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : पैसों के लेन-देन पर भड़का ऐसा विवाद कि अटल चौक पर हो गया हंगामा

बदबू फैलने पर ग्रामीणों की नजर ड्रेन में पड़े शव पर गई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ड्रेन से बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध माना जा रहा है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।


Powered By Sangraha 9.0