Maharajganj News : वरासत का केस लंबित, फिर भी ज़मीन पर कब्जा! तहसील के फैसले से भड़के अधिवक्ता

09 Dec 2025 12:00:49

निचलौल। निचलौल क्षेत्र के परागपुर गांव में एक ज़मीन को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। क्षेत्र के परागपुर गांव स्थित एक जमीन पर कब्जा कराने को लेकर तहसील बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील पर जिम्मेदारों के खिलाफ विरोध जताकर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।

यह भी पढ़ें : अब नया वोटर बनना इतना आसान नहीं! SIR के बिना नहीं जुड़ेगा नाम, माता-पिता का पूरा ब्योरा जरूरी

बार एसोशिएशन के अध्यक्ष संगम पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता नवीन कुमार मिश्र ने शिकायत देकर बताया है कि परागपुर गांव स्थित उनकी जमीन है। इसका वरासत का मुकदमा चकबंदी न्यायालय में विचारधीन है। ऐसे में उस भूमि को एक व्यक्ति ने बैनामा ले लिया है।

आरोप है कि उक्त विवादित जमीन पर तहसील के जिम्मेदारों की ओर से खरीदार को कब्जा दिला दिया गया है। मामले में बैठक कर जिम्मेदारों के खिलाफ विरोध जताया गया। इस अवसर पर विजय तिवारी, देश दीपक पाण्डेय, वीरेंद्र तिवारी,कृष्ण कुमार चौहान, नवीन मिश्रा,अविनाश चंद आदि मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0