Maharajganj News : रिश्तेदारों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ की ये हरकत ! इलाके में दहशत

10 Jan 2026 10:13:26

महराजगंज। जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द गांव में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। रंजिश के चलते दो रिश्तेदारों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दो महिलाओं को बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना 6 जनवरी 2026 की शाम करीब 4 बजे की है। शिकायतकर्ता फिरोज खान ने बताया कि उनके सगे रिश्तेदार वाहिदुद्दीन, उनकी पत्नी समीरून निशा, दोनों का पुत्र समीर खान और साविर हुसैन ने पुरानी दुश्मनी के कारण उनके घर पर चढ़कर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : सड़क किनारे जा रही 50 साल की महिला के साथ हुआ ये हादसा, अब तक नहीं हुई है पहचान

फिरोज की पत्नी इस्तारून निशा और छोटी भाभी सादिया घर पर मौजूद थीं। आरोपियों ने दरवाजे पर चढ़कर गालियां दीं और फिर लात-मुक्कों, लाठी-डंडों से दोनों महिलाओं की पिटाई की। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

फिरोज खान ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी वाहिदुद्दीन, समीरून निशा, समीर खान और साविर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0