महराजगंज। गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के प्रसिद्ध मंदिर की तरह ही तराई के महराजगंज जिले में भी हठयोग के प्रणेता गुरु गोरक्षनाथ का भव्य मंदिर है। खिचड़ी (मकर संक्रांति) के मद्देनजर चौक नगर पंचायत के इस मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नए कलेवर में सजाया जा रहा है।
14 जनवरी को भोर से ही यहां गुरुगोरक्षनाथ को खिचड़ी अर्पित करने आसपास के जनपदों से ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी खिचड़ी चढ़ाने पहुंचेंगे। खिचड़ी मेले की लगभग सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के इंतजाम भी किए गए हैं। नगर पंचायत के साथ जिला प्रशासन सभी इंतजाम मुकम्मल करने में जुटा हुआ है।
चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के पुजारी लक्ष्मण नाथ के मुताबिक यह मंदिर वर्ष 2012 में बना। इसका भूमि पूजन गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ व नेपाल नरेश रहे ज्ञानेंद्र विक्रम शाह ने संयुक्त रूप से किया था। पहले यहां एक टीले नुमा स्थान पर रखे खड़ाऊ की पूजा अर्चना होती थी।
माना जाता है कि यह खड़ाऊ बाबा गोरक्षनाथ का है। आज मुख्य मंदिर में इसे स्थान दिया गया है। जंगल से घिरे क्षेत्र में एक बार नेपाल जाते समय बाबा ने यहां विश्राम किया था और यहां के वनटांगिया समुदाय की सेवा भक्ति से प्रसन्न होकर यहां की माटी को उर्वरा होने का आशीर्वाद दिया।
श्रद्धालु उनके इस आशीष के बदले खिचड़ी चढ़ाकर आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर को मकर संक्रांति के मद्देनजर आकर्षक तरीके से नगर पंचायत की तरफ से सजाने का काम लगभग पूरा हो गया है। मंदिर परिसर में दुकानदार अपनी दुकान लगाने में जुटे हैं। 14 जनवरी से यहां एक माह तक चलने वाला मेला प्रारंभ होगा।
मंदिर के इर्दगिर्द बाहर से आने वाले दुकानदार अपनी दुकान सजा रहे हैं। वार्ड सभासद पवन वर्मा ने बताया कि बाहरी दुकानदारों को रहने, दुकान लगाने, रोशनी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मनोरंजन के लिए झूला, चकरी, ट्रेन इत्यादि के प्रबंध किए गए हैं।
बुनियादी सुविधाओं की होगी बेहतर व्यवस्था : एडीएम डाॅ. प्रशांत कुमार ने बताया कि चौक स्थित मंदिर में मेले के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय थाना के सुपुर्द है। नगर पंचायत को श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, रुकने के प्रबंध, रोशनी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।