Maharajganj Politics News : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर सक्सेना चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय परिषद सदस्य पशुपतिनाथ गुप्त के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार के खिलाफ वे आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पीएम केवल अपने मित्र अदानी के व्यापारिक हितों को बचाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता उन्हें बोलने के लिए मजबूर कर देगी। आप नेताओं ने कहा कि हाल के महीनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, लिंचिंग और मंदिरों पर अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है।
आप नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, खस्ताहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी की कमी जैसे जनमुद्दों पर सरकार विफल है, इसलिए वह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा ले रही है ताकि आम जनता भाजपा को वोट देती रहे।
पशुपतिनाथ गुप्त ने कहा, देश की एकता और सद्भावना को बचाने के लिए सच्चाई सामने लानी जरूरी है। जिला महासचिव शिवदयाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुड्डू ठाकुर और युवा जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की। इस मौके पर बद्री विशाल गुप्ता, कृष्णा कसौधन, नौतनवा विधानसभा अध्यक्ष संजय पांडेय, विजय अग्रहरी, सदानंद शर्मा, रियासुद्दीन, उमेश गुप्ता, हरिलाल वर्मा, सिकंदर रौनियार मौजूद रहे।