
महराजगंज। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष अमीरून निशा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी लंबित समस्याओं और प्रमुख मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।
जिलाध्यक्ष अमीरून निशा ने बताया कि वर्ष 1975 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों का पोषण और प्रारंभिक शिक्षा दे रही हैं लेकिन उनके लिए कोई सुरक्षित भविष्य नहीं है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं को मात्र 4,500 रुपये और सहायिकाओं को 2,250 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है।
यह राशि 2019 के बाद से नहीं बढ़ी है जबकि महंगाई और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में लगातार वृद्धि हो रही है।