
पनियरा। पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को अकटहवा हरखपुरा के पास बरडिहवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष पनियरा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सोमवार सुबह क्षेत्र में गश्त और संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी जितेंद्र यादव निवासी ग्राम पंचायत सौरहा थाना पनियरा अकटहवा-हरखपुरा मार्ग पर मौजूद है।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बरडिहवा गांव जाने वाले मोड़ के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।