
महराजगंज। लंबे समय से गड्ढा युक्त और बदहाल सड़कों से जूझ रहे लोगों की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी। जिले की कुल 106 बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। स्वीकृति मिलने पर फरवरी के पहले सप्ताह में काम शुरू होने की उम्मीद है। सड़कों के नवीनीकरण कार्य पर करीब 37 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
जानकारी के अनुसार, निचलौल के औराटार–सेखुई संपर्क मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। स्थानीय निवासी रणजीत शर्मा ने बताया कि सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि रोजाना आने-जाने वालों को कमर और पीठ दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
परतावल क्षेत्र का परतावल–पिपराइच संपर्क मार्ग भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जयगोविंद सिंह ने बताया कि इस मार्ग से सोनबरसा और जगदीशपुर जैसे गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।