महराजगंज। जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने यातायात के नियमों को लेकर सख्ती तेज कर दी है। परिवहन विभाग जागरूकता व कार्रवाई के जरिये यातायात नियमों का अनुपालन करने के प्रयास कर रहा है।
इसी क्रम में नो हेलमेट नो फ्यूल पर विभाग 15 जनवरी से एक बार फिर सप्ताह भर तक निगरानी की जाएगी। अब बिना हेलमेट बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचे बाइक सवारों का चालान कट सकता है। टोल प्लाजा के आसपास भी परिवहन विभाग अपनी गतिविधि बढ़ाएगा।
सड़क सुरक्षा माह सफल बनाने में परिवहन विभाग के साथ अन्य विभाग भी दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत परिवहन विभाग 15 जनवरी से एक सप्ताह तक विभागीय प्रवर्तन टीम व यातायात पुलिस के सहारे पेट्रोल पंपों पर सख्ती बढ़ाएगा। पेट्रोल पंप के आसपास विभागीय कर्मी रहेंगे जो बिना हेलमेट पंप पर दिखने वाले बाइक सवारों का चालान करेंगे।