महराजगंज। जिले में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 21.5 लाख रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। व्यक्ति को फर्जी कंपनी में निवेश के नाम पर 21.5 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया।
पीड़ित अमरेंद्र कुमार सिंह ने थाना कोठीभार में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ट्रेड आस्था प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों और कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शिकायत के अनुसार, अमरेंद्र कुमार सिंह, निवासी वार्ड नंबर 06, गोपाल नगर, सिसवा बाजार, थाना कोठीभार ने बताया कि आरोपी विश्वजीत श्रीवास्तव, उनकी पत्नी चंदा श्रीवास्तव और हरिकेश उनके घर आए थे। आरोपियों ने कंपनी में निवेश करने पर अच्छा लाभ और मूल धन कभी भी वापस लेने की सुविधा का लालच दिया।
विश्वास में आकर अमरेंद्र ने तीन किस्तों में कुल 21.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए। पहली किस्त 27 अगस्त 2024 को 10 लाख रुपये, दूसरी 20 अगस्त 2024 को 10 लाख रुपये और तीसरी 26 जून 2025 को 1.5 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी के खाते में भेजे गए।
शुरुआत में आरोपियों ने कुछ महीनों तक लाभ के नाम पर थोड़े पैसे दिए, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया। जब अमरेंद्र ने पूछताछ की, तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
मूल धन मांगने पर विश्वजीत श्रीवास्तव व चंदा श्रीवास्तव निवासी मकान संख्या 182, वार्ड नंबर 06, लोहिया नगर, थाना कसया, कुशीनगर और हरिकेश, निवासी पिपराघाट अहतमाली, कुशीनगर ने मोबाइल से गालियां दीं और पैसा वापस नहीं करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कंपनी का पता द्रोपदी देवी नियर, आर्म कमेट स्कूल, लक्ष्मीपुर बाबू, तमकुही, कुशीनगर बताया गया है। अमरेंद्र ने थाना कोठीभार के प्रभारी निरीक्षक को शिकायत दी, जिस पर 7 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई।
कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया की आरोपी विश्वजीत श्रीवास्तव, चंदा श्रीवास्तव और हरिकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।