महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अपना नाम दर्ज करा लिया। मामला उजागर होते ही पंचायत व्यवस्था में हड़कंप मच गया।
ग्राम पंचायत गुजरौलिया के ग्राम विकास अधिकारी परविंद कुमार पाल ने थानाध्यक्ष बृजमनगंज को प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें रामूसचित निवासी ग्राम पंचायत गुजरौलिया, न्याय पंचायत विश्रामपुर, विकास खंड बृजमनगंज पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल करके दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज करा लिया।
यह मामला जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज की जांच में सामने आया। इसमें दोषी पाए जाने के बाद जांच आख्या भी संलग्न की गई है, जिसमें कुल 11 पन्नों की छायाप्रति शामिल है।
ग्राम विकास अधिकारी परविंद कुमार पाल ने थानाध्यक्ष से दोषी रामूसचित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करने को कहा है। बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया की आरोपी रामूसचित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।