
परतावल। सरकारी नौकरी और अनुदान पाने की उम्मीद में एक महिला की जीवनभर की कमाई ठगी की भेंट चढ़ गई। गोरखपुर में स्थित कीमती जमीन बेचकर जुटाई गई 62 लाख रुपये की रकम एक शातिर ठग के हाथों में चली गई। न तो नौकरी मिली, न पैसा वापस आया और अंत में ठग महिला की कार भी लेकर फरार हो गया।
पुलिस मामले में आरोपी ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन कर रही है। कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमली निवासी अनिता सिंह वर्तमान में परतावल कस्बे के पिपराइच रोड पर ब्यूटी पॉर्लर का संचालन कर परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।
पीड़िता के अनुसार वर्ष अगस्त 2022 में उनके ब्यूटी पॉर्लर पर आने वाले जितेंद्र श्रीवास्तव निवासी थालापार, पोस्ट बरहुवा बनकटी, जनपद बस्ती ने खुद को प्रभावशाली बताकर उनको विश्वास में ले लिया।
आरोप है कि जितेंद्र ने ब्यूटी पॉर्लर का लखनऊ से रजिस्ट्रेशन कराने, सरकारी अनुदान दिलाने और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर एपीआरओ पद पर नियुक्ति दिलाने का भरोसा दिलाया। सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर उसने अलग-अलग किश्तों में पीड़िता से 62 लाख रुपये ऐंठ लिए।