Maharajganj News : जेसीबी चली और भड़के व्यापारी ! सड़क चौड़ीकरण पर उठा बवाल

16 Jan 2026 10:33:44

महराजगंज। ठूठीबारी हाईवे के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य को लेकर शहर के अंदर भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था की ओर से चौड़ीकरण के दायरे में आने वाली परिसंपत्तियों को हटाने और तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को ठेकेदार पर मनमाने तरीके से दुकानों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया।

यह भी पढ़ें : तराई में मौसम का बदला मिजाज ! धूप तो निकल रही लेकिन गलन ने कर रखा परेशान

व्यापारियों का कहना है कि पहले दुर्गा मंदिर के पास चौड़ीकरण के दायरे में आने वाली दुकानों को तोड़ा जा रहा था लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक जवाहर लाल नेहरू पीपी कॉलेज के पास एक पुस्तक की दुकान पर जेसीबी मशीन लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के करीब 50 व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए और संबंधित कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों मनमानी का आरोप लगाकर विरोध किया। काफी देर तक नोक-झोंक होती रही।

व्यापारियों ने सवाल उठाया कि जब चौड़ीकरण किया ही जाना है तो एक ही लाइन से प्रभावित दुकानों को क्यों नहीं हटाया जा रहा है। कभी एक जगह तो कभी दूसरी जगह कार्रवाई करने से न सिर्फ भ्रम की स्थिति बन रही है बल्कि व्यापारियों को मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।


Powered By Sangraha 9.0