महराजगंज। आने वाले दिनों में हाईवे का सफर आसान होगा। इसके लिए एनएचएआई ने स्कैन एंड गो क्यूआर कोड जारी किया है। एनएच 730 व 730 एस पूर्ण होने के बाद इस क्यूआर कोड के बोर्ड लगेंगे। कोड को स्कैन पर यात्री हाईवे के आसपास अपनी जरूरत के सुविधा संसाधन तलाश सकेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यात्रियों की सुविधा के लिए हाईवे पर स्कैन एंड गो सेवा शुरू की है। जनपद में दो राजमार्ग आते हैं, इनके निर्माण कार्य जारी हैं। इन राजमार्गों पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड कार्य पूरा होने पर लगाए जाएंगे।
हाईवे के किनारे लगे क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने से यात्रियों को हाईवे का नाम, स्थान, पेट्रोल पंप, नजदीकी रेस्टोरेंट, फ्यूल स्टेशन, ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट, टोल प्लाजा और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी पा सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्री अपने मोबाइल पर यह क्यूआर लोकेशन बेस्ड एआई से जुड़ा है।