ठूठीबारी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोपालपुर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती में भारतीय पहलवानों का दबदबा रहा। भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पर जीत हासिल कर जीत का डंका नेपाल में बजा दिया।
नेपाल के नवलपरासी जिले के गोपालपुर गांव स्थित मिनी गोरखनाथ मंदिर समिति की ओर से मकर संक्रांति पर्व पर मेले में गुरुवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, फाइनल मुकाबला शुक्रवार को संपन्न हुआ।
गोरखपुर के पक्कीबाग के पहलवान सन्नी को मुजुरी महराजगंज के जितेन्द्र पहलवान ने अपने दांव से पटखनी देकर प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपये नेपाली अपने नाम कर लिया। द्वितीय पुरस्कार के लिए मुजुरी, महराजगंज के राहुल पहलवान बनाम पाथर पहलवान गोरखपुर के बीच कुश्ती हुआ।
राहुल पहलवान ने मुजुरी, महराजगंज को आसमान दिखाकर बीस हजार नेपाली हासिल किया। वहीं तीसरे पुरस्कार दो हजार रुपये और साइकिल के लिए मेंहदावल के मोनू बनाम चंद्रमणि, महराजगंज के बीच मुकाबले में मोनू विजयी घोषित हुए। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने तीनों पहलवानों को सम्मानित किया।
महेंद्र ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष देवेंद्र राज कंडेल, मंदिर के पुजारी रामसूरत वर्मा, संयोजक रामकिशोर मौर्या समेत समिति के पप्पू यादव, अजय कुशवाहा, ऋषिकेश मणि पटेल, ब्रह्मदेव दास पटेल, त्रिभुवन पटेल आदि मौजूद रहे।