
ठूठीबारी। गड़ाैरा चीनी मिल मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन रविवार को खत्म हो गया। प्रशासन ने चीनी मिल मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी है।
पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा अध्यक्ष डाॅ. नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि यदि 15 दिन में मजदूरों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। मजदूरों का धरना समाप्त होने पर गन्ना किसानों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
शनिवार की सुबह ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गडौरा स्थित जेएचवी शुगर मिल परिसर में मिल मजदूर वेतन भुगतान समेत दस सूत्रीय मांगों को लेकर चीनी मिल गेट पर ताला बंदकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए थे।
जैसे ही चीनी मिल मजदूरों के धरने की जानकारी मिलने पर शनिवार देर शाम एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। अधिकारी धरना खत्म कराने के लिए उन्हें मनाने लगे लेकिन बात नहीं बनी।