Maharajganj News : कोहरे में एक चूक और बड़ा हादसा! सक्सेना चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों को दिया ये जरूरी सबक

02 Jan 2026 21:15:52

महराजगंज।
घने कोहरे में ज़रा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। नगर के सक्सेना चौक पर यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान विशेष रूप से बड़े वाहनों के चालकों को कोहरे में सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने के सुझाव दिए गए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! आखिरी तारीख से पहले बढ़ गई बिल राहत योजना

यातायात प्रभारी निरीक्षक अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शीतकाल में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने बड़े वाहन चालकों को सलाह दी कि वे वाहन की गति नियंत्रित रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।अभियान के दौरान चालकों को यह भी बताया गया कि कोहरे में ओवरटेक करने से बचें और अचानक ब्रेक लगाने की बजाय धीरे-धीरे वाहन रोकें।


Powered By Sangraha 9.0