घुघली। नारंग क्रीड़ांगन में चल रही आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दर्शकों को दो जबरदस्त रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मैदान में हर पास, हर अटैक के साथ उत्साह चरम पर रहा।
पहले मैच में कश्मीर यूनाइटेड ने सिवान (बिहार) को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मुकाबले में ट्राईब्रेकर के सहारे ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुही राज ने आसाम की टीम को शिकस्त दी। कश्मीर यूनाइटेड की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में दो गोल दागकर सिवान पर दबाव बना दिया।
दूसरे हाफ में सिवान ने वापसी की कोशिश की, लेकिन कश्मीर की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे उसके प्रयास विफल रहे।
इसी के साथ कश्मीर ने अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया। दूसरे मुकाबले में आसाम और ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुही राज के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय और अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद ट्राईब्रेकर में तमकुही की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया।
पहले मैच का राजेश जायसवाल तथा दूसरे मैच का सिसवा के ब्लॉक प्रमुख धीरू सिंह ने शुभारंभ किया। मैच के बाद नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र तिवारी, दिवाकर नाथ तिवारी, अनिल जायसवाल, सुधीर यादव, दीपक यादव, राहुल कुमार, शिक्षक घनश्याम यादव, रिजवानुल्लाह खां, केशव जायसवाल, सुरेश रावत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।