Maharajganj News : खेत में बनाया वीडियो, मन किया तो मिली जान से मारने की धमकी, जातिसूचक शब्दों से मचा बवाल

20 Jan 2026 08:12:59

भिटौली। घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का चोरी छुपे वीडियो बनाने के मामले के सामने आते ही बवाल मच गया। वीडियो बनाने का विरोध करने पर युवती को न केवल धमकी दी बल्कि जाति सूचक शब्दों प्रयोग कर अपमानित भी किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : ठंड ने अचानक बदली चाल! कोहरा छटा, निकली तेज धूप… क्या अब जल्दी आ रही है गर्मी?

युवती के पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 12 जनवरी की शाम करीब 4 बजे उसकी पुत्री अपने सहेलियों के साथ गांव के पश्चिम स्थित खेत में गई थी। उसी दौरान एक युवक मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाने लगा।

विरोध करने पर युवक ने उनकी पुत्री को धमकाया तथा घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी पन्नेलाल व विजय यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0