Maharajganj News : सामान तो छोडो ठेला तक उठा ले गए चोर ! टेंशन में हैं मदन लाल

04 Jan 2026 10:22:57

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 6 निवासी मदन लाल मद्देशिया के लिए नया साल खुशियां नहीं बल्कि चिंता लेकर आया है। मदन लाल का ठेला शनिवार को चोरी हो गया।

पीड़ित मदन लाल ने बताया कि एक जनवरी 2026 को देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका सामान सहित ठेला चोरी कर लिया। ठेला उनकी आजीविका का मुख्य साधन था, जिससे वे परिवार का पालन-पोषण करते थे। मदन लाल ने 2 जनवरी को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : 6 जनवरी को जिले में दिखेगा सियासी उत्सव ! अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गृह जनपद आ रहे पंकज चौधरी

तहरीर में उन्होंने थाना प्रभारी से अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि मदन लाल मद्देशिया की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0