Maharajganj News : नेपाल जाने की कोशिश में फंसी अमेरिकी महिला, नौतनवा में पुलिस-खुफिया एजेंसियों ने ऐसे किया खुलासा

05 Jan 2026 08:15:14

नौतनवा। रविवार दोपहर नगर के पुरानी नौतनवा स्थित गोशाला के पास घूम रही एक संदिग्ध अमेरिकी महिला के घूमने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला को लोगों की सूचना पर अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

थाने में उससे पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल जाने की कोशिश में थी। हालांकि उसके भारतीय वीजा की वैधता करीब डेढ़ महीने पहले ही खत्म हो चुकी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसे वीजा वैधता से अतिरिक्त दिन भारत में रहने के लिए जुर्माना जमा करने की बात कहकर वापस वाराणसी भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर पुरानी नौतनवा स्थित गोशाला के पास कुछ लोग खड़े थे। तभी करीब 40 साल की एक विदेशी महिला हाथ में बैग लिए अकेले पैदल घूमती हुई नजर आई। लोगों ने नौतनवा पुलिस को सूचना दे दी।

यह भी पढ़ें : नए साल की सौगात ! महराजगंज से घुघली-सिसवा का सफर होगा आसान, शुरू हो रही दो खास शटल बसें

तत्काल महिला पुलिस के साथ फोर्स मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ थाने ले गई। वहां पुलिस, इमिग्रेशन, रॉ, एसएसबी, स्पेशल ब्रांच, एलआईयू आदि खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। उसके पास मिले अमेरिकी पासपोर्ट में उसका नाम कृष्णलीला निवासी फ्लोरिडा दर्ज था। उसके पास भारतीय टूरिस्ट वीजा भी था, जिसकी वैधता करीब डेढ़ महीने पहले खत्म हो चुकी थी। उसके पास एक गोरक्षा से संबंधित भारतीय संस्था का पहचान पत्र भी बरामद हुआ।

कृष्णलीला ने बताया कि वह काठमांडो जाने के लिए नौतनवा पहुंची थी। अधिकारियों ने महिला को भारत में वीजा अवधि से 42 दिन अधिक ठहरने का जुर्माना जमा करने के बाद ही किसी दूसरे देश में जाने की अनुमति मिलने की बात कही तो उसने कहा कि वह जुर्माना बनारस जाकर जमा करेगी।

इसके बाद पुलिस ने उसे वापस भेज दिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों की जांच और पूछताछ में महिला के सभी दस्तावेज वैध पाए गए हैं। वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी। जरूरी नसीहत देकर महिला को गोरखपुर भेज दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0