महाराजगंज। सिसवा क्षेत्र के ग्राम चनकौली में ग्राम प्रधान पर अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगने से पंचायत व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्र के ग्राम चनकौली निवासी राम सनेही निषाद एवं अवधेश कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर ग्राम प्रधान पर अनियमितता का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में दोनों ने कहा कि उन्होंने चनकौली के ग्राम प्रधान के दस सालों के कार्य की जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से मांगी थी लेकिन उन्हें आधी-अधूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस जानकारी में कुछ बिल बाउचर मिले।
इनके आधार पर पता लगाया गया तो कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत भवन के मरम्मत में अनियमितता की है। साथ ही उन्होंने अपने ही परिवार के एक व्यक्ति के फर्म को लाखों रुपये का भुगतान किया है। साथ ही परिवार के कुछ लोगों को मजदूर दिखा कर उनके नाम से गलत ढंग से भुगतान कराया है।
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करा कर गलत ढंग से खर्च की गई धनराशि की रिकवरी कराने की मांग की है।