Maharajganj News : खेत की सिंचाई बनी लड़ाई का कारण ! बोरवेल विवाद में भड़की हिंसा, पुलिस जांच में जुटी

06 Jan 2026 08:00:46

महराजगंज।
परसामलिक थाना क्षेत्र के असुरैना गांव में खेत में पानी सिंचाई के लिए बोरवेल को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : रील के चक्कर में सड़क पर मौत का न्योता! स्टंटबाजी से थर्रा रहा महराजगंज

विवेक यादव ने बताया कि वे अपने खेत में पानी चलाने के लिए बोरिंग करवाए थे। 30 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे गांव के ही प्रवेश यादव और मंजेश यादव बिना अनुमति के उनके बोरवेल पर अपना इंजन लगा रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारने दौड़े।

थानाध्यक्ष अभय नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी प्रवेश यादव और मंजेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0