Maharajganj News : खोया हुआ सामान लौट आया! राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी का ट्रॉली बैग GRP ने सुरक्षित लौटाया

07 Jan 2026 09:25:43

अड्डा बाजार।
नौतनवा जीआरपी और स्टेशन मास्टर ने लावारिस मिले सामान सहित ट्रॉली बैग मंगलवार को कबड्डी खिलाड़ी सत्यम यादव के पिता अमर यादव को सुपुर्द कर दिया। बेटे का खोया हुआ सामान मिलने पर पिता ने खुशी का इजहार करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगा फ़र्ज़ी पर्ची का खेल ! मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में लागू हुई ये नई डिजिटल व्यवस्था

बताया गया है कि नईकोट रेलवे स्टेशन के निकट गेट 35 सी के पास 3 जनवरी को सुबह लावारिस हालत में ट्रॉली बैग मिला था। बैग को गेट पर तैनात रिटायर्ड फौजी रामवृक्ष चौहान ने नौतनवा जीआरपी को दे दिया था। गोरखपुर के बांसगांव थानांतर्गत गांव नौकापुरा निवासी अमर यादव ने बताया कि उनका बेटा सत्यम यादव राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी है।

नेपाल के पोखरा से अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर लौट रहा था। सोनौली बस में बैठने के बाद उसे नींद लग गई। उसी बस में सवार कोई राहगीर अनजाने में बेटे का ट्राली बैग लेकर संपतिहा उतरकर नईकोट रेलवे क्रॉसिंग पर छोड़ गया होगा। सत्यम को ट्रॉली बैग गायब होने की जानकारी गोरखपुर में बस से उतरने पर हो पाई।


Powered By Sangraha 9.0